गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में बीते सप्ताह के गुरुवार को जिला पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संघ भवन में हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने की। जिला मंत्री रामायण सिंह ने बताया कि इस साल पेंशन दिवस आगामी 18 दिसंबर को संघ भवन गोपालगंज में ही बनाया जाएगा। इसका उद्घाटन एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक केके सिंह करेंगे। जबकि, सदर विधायक सुभाष सिंह इसके मुख्य अतिथि होंगे। पहली बार विधायक बनने को लेकर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा उनका स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक पेंशनरों को शामिल होने का आह्वान किया गया है। बैठक में उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, शिवनारायण बारी, लालदीप नारायण राय, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, रामजीत राय, विरेन्द्र राय, सुजायत अली, सुशीला सिंह, निर्मला गुप्ता, ...