प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। 12 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए शहर से 25 किमी दूर तक के स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। शहर में समुचित संख्या में केंद्र नहीं मिलने पर जसरा, करछना, सोरांव और सहसों तक के स्कूल केंद्र बनाए गए हैं लेकिन इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि सभी केंद्र मुख्य मार्ग पर ही हैं। प्रयागराज में पंजीकृत 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं। बारा ब्लॉक के श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा की दूरी शहर से तकरीबन 25 किमी है। मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर करछना, केशव शिक्षा सदन इंटर कॉलेज सैदाबाद, पं. हनुमत दत्त त्रिपाठी इंटर कॉलेज इस्माईलगंज सोरांव, मेवालाल अयोध्या प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज सोरांव, सरस्...