मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को जाम मुक्त करने की कवायद प्रशासन ने तेज कर दी है। ऑटो परिचालन के लिए रूट भी बहुत जल्द निर्धारित हो जाएगा। फिलहाल सेक्टर व रूट के विभाजन पर काम किया जा रहा है। इसी सिलसिला में गुरुवार को मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ एवं ई-रिक्शा कर्मचारी संघ ने जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सतेंद्र यादव को सेक्टर व रूट से संबंधित प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया है कि किस रूट पर कितने ऑटो चलेंगे। अब नगर आयुक्त विक्रम विरकर के नेतृत्व में बनी कमेटी इस पर अंतिम मुहर लगाएंगे। उसके बाद ऑटो को परिचालन के लिए कलर कोड के साथ रूट वार परिचालन की अनुमति दी जाएगी। फिलहाल शहरी क्षेत्र में 5150 सीएनजी-इवी ऑटो के परिचालन के लिए संघ ने प्रस्ताव भेज दिया है। इसके अतिरिक्त संघ ने ग्रामीण (देहाती क...