मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ से दसवीं कक्षा के दो छात्र बुधवार की सुबह से लापता हैं। दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों स्कूल और कोचिंग के लिए निकले थे। रात तक वापस नहीं लौटे। दोनों के मोबाइल बंद हैं। परिजनों में अनहोनी की आशंका से खौफ है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी कपड़ा व्यवसायी अखिलेश ठाकुर का पुत्र राजा ठाकुर (15) और कौसल ठाकुर का पुत्र शिवम कुमार (14) ब्रह्मपुरा जिला स्कूल के छात्र हैं। दोनों लक्ष्मी चौक के पास कोचिंग में पढ़ते हैं। दोनों के परिवार वर्षों से कोल्हुआ पैगंबरपुर में रह रहे हैं। बुधवार को दोनों ना तो स्कूल पहुंचे और नहीं कोचिंग। परिजनों ने खुद काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत अह...