बदायूं, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन के पर्व पर निजी वाहनों के साथ बहनें और भाई निकले तो जिले भर में हर ओर जाम के हलात बने रहे। शहर के मार्गों से लेकर हाईवे तक जाम हो गए और दिनभर जाम के झाम से वाहन चालक और राहगीर परेशान रहे। जाम में फंसे राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ा है और बहुत परेशान हुए हैं। रक्षाबंधन पर लगा भीषण जाम ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है। वहीं दिनभर ट्रैफिक रुक-रुककर चलता रहा है। शनिवार को शहर में रक्षाबंधन के पर्व पर ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो गई और जाम ही जाम लग गया। सुबह से शाम तक लावेला चौक से रोडवेज और रोडवेज चौराहा से पुलिस लाइन चौराहा तथा रोडवेज चौराहा से अस्पताल मार्ग, पुलिस लाइन चौराहा, इंदिरा चौक तक भीषण जाम रहा है। इसके अलावा दोपहर के समय इंदिरा चौक से दातागंज तिराहा, दातागंज तिराहा से नई सराय-पुरानी चुंगी होते हुए खेड...