झांसी, नवम्बर 12 -- झांसी संवाददाता। झांसी। बिजली विभाग भले ही स्मार्ट काम करे या न करे पर नगर निगम स्मार्ट काम करने में बाजी मार गया। सालों से बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए बिजली विभाग माथा पच्ची में ही उलझा रहा और यहां नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत सीएम ग्रिड योजना को अमल में लाने के लिए काम शुरु कर दिया। सीएम ग्रिड के तहत पहला काम शहर के सिंधी तिराहे पर शुरु कर दिया गया है। रानी महल फीडर से जुड़े इस ईलाके में करीब 10 हजार की आबाती को इससे सप्लाई मिलेगी। काम को शुरु कर दिया गया है। यहां फिलहाल खंबे हटा दिए गए हैं। जमीन में आपटीकल फाईबर केबिल डाली जा रही है। इस लाइन में सप्लाई भले बिजली विभाग दे पर रख रखाब का पूरा जिम्मा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के पास ही होगा। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे भी इस परियोजन...