मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने सख्त आदेश दिए है। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहे और सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिए है। वहीं अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान में लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर कडी कार्रवाई की जाएगी। पूरा शहर अतिक्रमण की गिरफ्त में है। सड़कों पर अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों ने अपनी दुकान सजाने के चक्कर में सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण के कारण शहर के शिव चौक, रूडकी रोड, शामली रोड, भगत सिंह रोड, टाउन हाल रोड, मालवीय चौक, अंसारी रोड, हनुमान चौक, पान मंडी, दाल मंडी, सराफा बाजार, नवल्टी चौक, अहिल्याबाई चौक, कच्ची सड़क, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक...