भभुआ, दिसम्बर 1 -- नगर परिषद की टीम ने हटाए अवैध कब्जे, आठ हजार रुपए वसूला सड़क और सार्वजनिक स्थानों को कराया खाली, चलता रहेगा अभियान (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए नगर परिषद द्वारा सोमवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर परिषद की टीम ने शहर के कई मुख्य स्थानों से अवैध रूप से किए गए कब्जों को हटवाया। जहां जरूरत पड़ी, मौके पर ही जुर्माना भी लगाया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि लोगों को कई बार जागरूक किया गया है, लेकिन इसके बावजूद सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर लिया जाता है। इससे आमजन को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 25 लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जिससे नगर परिषद को 8 हज...