फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। शहर के प्रमुख मार्ग हों या फिर गलियां हर जगह अन्ना मवेशियों के साथ ही आवारा कुत्तों के झुंड आसानी से देखने को मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इनकी धमाचौकड़ी राष्ट्रीय राज्यमार्ग संग, अन्य जिला मार्ग व प्रमुख जिला मार्गों के अलावा ग्रामीण मार्गों पर भी देखने को मिलती है। जिससे आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं वहीं इनके हमलावर होने के कारण आए दिन कोई न कोई चुटहिल भी हो जाता है। इसके बावजूद जिम्मेंदारों द्वारा न तो इनके बधियाकरण की व्यवस्था की जा रही है न ही इन्हें पकड़वाकर आश्रय स्थलों में पहुंचाए जाने की। वहीं जिला अस्पताल समेत कई दफ्तरों में आवारा कुत्ते लोगों के लिए मुसीबत बने हुई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों से इन्हे पकड़वाए जाने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को ऐसे की कुछ स्थानों की आपके अपने अखबार...