बेगुसराय, अगस्त 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लोहियानगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के समीप से सोमवार की सरेशाम चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक का अगवा कर लिया। उसके बाद बदमाशों ने अपहृत के रिश्तेदार के मोबाइल पर कॉल कर पांच लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है। अपहृत युवक लोहियानगर थाना क्षेत्र के पनहांस निवासी राम पदारथ महतो का पुत्र भोला महतो है। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया है। अपहृत शराब के अवैध कारोबार में जिले के टॉप-10 शराब तस्करों में शामिल है। अपहरण 36 घंटे बीतने के बाद कोई अता पता नहीं है। इससे उनके परिवार किसी अनहोनी की घटना से सशंकित हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा है। बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में अपहरणकर्ता ब्रदर के पिता को बीहट से हिरासत में ली है। साथ ही गुड्डू के नाम क...