भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद भागलपुर शहर से सटे 262 गांवों का विकास सेटेलाइट टाउनशिप की तर्ज पर किया जा सकेगा। अब भागलपुर शहर का क्षेत्र विस्तार 218.28 वर्ग किमी हो सकेगा। यहां शहर जैसी बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, बस स्टैंड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सेटेलाइट टाउनशिप के लिए शहरी क्षेत्र का दायरा सबौर, जगदीशपुर, नाथनगर और गोराडीह प्रखंड तक होगा। यानी पंचायतों में शहरी विकास की योजना से काम हो सकेगा। टाउनशिप के लिए शहरी क्षेत्र 30.50 वर्ग किलोमीटर व ग्रामीण क्षेत्र 186.53 वर्ग किलोमीटर का एरिया लिया गया है। बताया गया कि पहले चरण में हर प्रमंडल मुख्यालय वाले जिले से एक-एक टाउनशिप का प्रस्ताव लिया गया है। सेटेलाइट (ग्रीनफील्ड) टाउनशिप के लिए चिह्नित बड़े भूखंडों के मात्र 10 फीसदी हि...