सीवान, सितम्बर 13 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर से सटे गांवों में घरेलू बिजली कनेक्शन पर ई-रिक्शा चार्जिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। पकड़ी बंगाली, दारोगा हाता, हकाम, विद्युरतीहाता समेत कई इलाकों में लोग घरेलू कनेक्शन से खुलेआम ई-रिक्शा चार्ज कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पर बिजली कंपनी की कोई सख्ती नहीं बरतती है। बिजली कंपनी की जांच का भय न होने से चार्जिंग सेंटर बनाने के बजाय लोग सीधे घर के मीटर से चार्जिंग कर रहे हैं। इससे जहां बिजली की खपत बढ़ रही है। वहीं बिजली कंपनी को भारी राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। जानकारों का कहना है कि इसका एक बड़ा कारण क्षेत्रीय सीमा विवाद है। ये इलाके शहर से सटे होने के बावजूद पूर्णत: शहरी क्षेत्र में नहीं आते। इस कारण निगरानी में कमी रहती है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यदि घरेलू ...