भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर जिले में मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक और एनएच से लेकर एसएच तक जाम में लोग रोज पीस रहे हैं। जाम के कारण स्कूली बच्चे स्कूल से घर पहुंचने में लेट हो रहे हैं, दफ्तर जाने वाले वाले लोग विलंब से पहुंच रहे हैं। बाजार और अन्य कार्यों से जिला मुख्यालय आने वालों को जाम से जूझना पड़ रहा है। जाम से निजात के लिए कई बार प्रशासनिक बैठकें हुईं, नियम कायदे बने लेकिन सब ढाक के तीन पात हो गए। भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी कंपनी ने ट्रैफिक लाइट तो लगा दी, लेकिन इनमें से अधिकांश ऑपरेशनल नहीं हैं। जिन जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल सक्रिय है वहां भी लोग जाम में फंस रहे हैं। हद तो यह है कि तातारपुर चौक ऐसा जगह है जहां एक तरफ से 24 घंटे ट्रैफिक सिग्नल लाल ही दिखता है। इस अव्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है। जाम के...