सीतामढ़ी, मई 7 -- सीतामढ़ी। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क से जारी तनाव व युद्ध की आशंका के मद्देनजर पूरे जिले में हाई अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़े जिलों में भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद जिले सुरक्षा जांच तेज कर दिए गए है। नेपाल सीमा पर कड़ी निगाहवाहिणी के साथ पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने वालों की सघन तलाशी की जा रही है। उनके पहचान की पूरी तरह से सत्यापन के बाद जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इधर, पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसपी अमित रंजन ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए वाहन जांच, पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है। साथ ही संदिग्ध की गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया है। खासकर सीमावर्ती थानों को हाई अलर्ट पर रखते हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ सामंजस्य बनाकर ब...