रामपुर, अप्रैल 28 -- जिले में पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं बिजली की बेतहाशा कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या लोगों को रूला रही है। शहर में 14 से 15 तो वहीं देहात में 10 से 12 घंटे बिजली मुश्किल से मिल पा रही है। अंधाधुंध विद्युत कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। जिले में शहर से लेकर देहात तक हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग उबल जा रहे हैं। सुबह जैसे ही सूर्य की किरणों का तेज बढ़ता है वैसे ही बिजली भी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है। लोगों को गर्मी में कही भी आराम नहीं मिल रहा है। अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल, बाहर रहे तो लू लगने का डर। इतना ही नहीं अगर बिजली आई भी तो वोल्टेज की समस्या। लो-वोल्टेज के कारण कूलर, पंखा भी बेकार साबित हो रहा है। पसीने से तर बतर लोग हाथ में बेना लेकर किसी तरह दिन-रात...