बेगुसराय, नवम्बर 26 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। पुलिस उप-महानिरीक्षक, बेगूसराय क्षेत्र कार्यालय में मंगलवार को बेगूसराय एवं खगड़िया के दोनों पुलिस अधीक्षक के साथ लंबित कांडों के निपटान, अपराधियों की गिरफ्तारी, विधि-व्यवस्था इत्यादि से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी। डीआईजी आशीष भारती ने लंबित कांडों को अभियान चलाकर शीघ्र निष्पादन कराने, वरीय अधिकारी थाना पर लंबित कांडो का प्रतिदिन समीक्षा कर लंबित कारवाई पूर्ण करते हुए कांडों का निष्पादन कराने, 109 बीएनएस (307 आईपीसी) के कांडों में सत्यापित हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने, अपराधियों की अपराध जनित संपत्ति का पता लगा कर जब्ती करने हेतु अविलंब प्रस्ताव भेजने व जप्ती सुनिश्चित करने, पुलिस गश्ती को चुस्त-दुरुस्त बनाने अधिनस्थों पर निरंतर निगरानी रखने के अलावा आम नागरिकों से सद्व्यवह...