बरेली, नवम्बर 29 -- एक दिसंबर से तीन चरणों में पूरे प्रदेश में विद्युत बिल राहत योजना शुरू होने जा रही है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेंद्रों पर कैंप लगाने के निर्देश दिए। एक दिन पहले 30 नवंबर को सभी उपकेंद्रों में क्षेत्रवार दोपहर तीन से शाम छह बजे तक विद्युत चौपाल दिवस मनाने के निर्देश दिए। चौपाल में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता की मौजूदगी अनिवार्य की है। इसमें पात्र उपभोक्ताओं का अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ प्राप्त कराने के लिए पंजीकरण कराने के लिए उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिले के 3.62 लाख उपभोक्ताओं पर 1400...