मुरादाबाद, जुलाई 7 -- शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में झमाझम बरसात हुई। रविवार की शाम शुरू हुई बरसात आधी रात तक जारी रही। इससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लाइनों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल हो गई। सोमवार की दोपहर तक प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारू हो सकी। बारिश के कारण कांठ क्षेत्र में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से कई गांवों की बिजली बाधित हो गई। लगातार हो रही बारिश से पेट्रोलिंग न हो पाने के कारण सुबह बिजलीकर्मियों ने कार्य शुरू किया। सोमवार की दोपहर तक क्षेत्र की बिजली सुचारू हो सकी। बिलारी, चौधरपुर, नया मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा और छजलैट की लाइन पर भी जगह-जगह पेड़ इत्यादि गिरने से लाइन टूट गई। इस बीच उपभोक्ताओं को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल ने बता...