चंदौली, जुलाई 22 -- पीडीडीयू नगर/चहनियां, हिटी। बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली है लेकिन धूप निकलने पर उमस से लोग बेहाल हो जा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हो रही धुआंधार मनमानी कटौती से लोग परेशान हैं। जिले के प्रमुख शहर पीडीडीयू नगर में बीते 24 घंटे तक बिजली कटौती का दंश नगरवासी झेल रहे है। इस दौरान भीषण गर्मी में रविवार की रात रातभर लोग परेशान दिखे। कटौती जारी रहने से इंवर्टर भी जबाब दे दिया है। आरोप है कि बिजली कटौती होने पर कारण जानने और कब तक बिजली आएगी इसके लिए फोन करने पर जिम्मेदार अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं। इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। पीडीडीयू नगन में बीते रविवार की सुबह दस बजे दोपहर तीन बजे सड़क चौड़करण को लेकर पांच घंटे तक आपूर्ति ठप रखा गया। लेकिन कटौती का अंतराल बढ़ गया और शाम छह बजे तक लाइट मिली। इस दौरान ...