पीलीभीत, जुलाई 7 -- पीलीभीत, संवाददाता शहर में मोहर्रम पर ताजिए निकलने के दौरान एहतियान रखे गए शट डाउन की वजह लोगों को गरमी में जहां एक तरफ दिक्कतें हुई। तो वहीं सकुशल ताजिए निकल गए। सुबह 11 बजे से लिए गए शट डाउन के कारण शहर के तकरीबन सभी मोहल्लों में सैकड़ों घरों के उपभोक्ता प्रभावित रहे। हालांकि इसकी जानकारी पूर्व में सार्वजनिक नोटिस के जरिए जिले के उपभोक्ताओं को दी गई थी। अषाढ़ माह में पड़ रही गरमी और भयंकर उमस में जनजीवन पर असर है। ऐसे में शहर में शट डाउन लेने के बारे एक दिन पूर्व शनिवार को बताया गया था। इसके बाद रविवार को पूर्वान्ह से शटडाउन लिया गया। इस दौरान गर्मी में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। नकटादान, आवास विकास फीडर, खकरा, खुदागंज, पुलिस लाइंस, निरंजन कुंज, बेनहर रोड, रामलीला शहर फीडर टाउन, रुपपुर कमालू, हास्पिलट फीडर,...