लखीमपुरखीरी, जून 23 -- शहर से लेकर गांव तक छूटा जानवरों पर कोई लगाम न लगने से तमाम दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गोवंशों के बीच सड़क पर खड़े होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लगभग आधा दर्जन गोवंश एक कार के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरोप है कि किसी जनप्रतिनिधि के दौरे के समय नगर पालिका द्वारा कैटर कैचर से गोवंशों को पकड़े जाने का अभियान चलाया जाता है और उसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। बताते चलें कि यह हाल शहर के तमाम मोहल्लों के साथ प्रमुख रोडों का है। जहां काफी संख्या में गोवंश गली और प्रमुख सड़कों पर बैठे देखे जाते हैं। इस दौरान कई वाहन चालक और राहगीर इनका शिकार होकर घायल भी होते रहते हैं। अभी हाल में ही सदर चौराहा पर एक व्यक्ति साइकिल के करियर पर आटे की बोरी ला...