सिद्धार्थ, जून 5 -- सिद्धार्थनगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के आयोजन के संबंध में डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने अफसरों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के योग थीम पर मनाया जाएगा। योग दिवस शहर से लेकर गांव तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जून की सुबह छह से आठ बजे तक कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सामूहिक योगाभ्यास अलंकृत उद्यान पार्क में होगा। 16 जून की सुबह छह से आठ बजे तक सभी स्कूलों में सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। पोस्टर, निबंध, रंगोली आदि प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। 17 जून की सुबह छह से आठ बजे तक ग्राम पंचायतों/अमृत सरोवरों/पार्क में योग सत्र आयोजित कराने का निर्देश दिया। 18 जून की सुबह छह से नौ बजे तक दिव्यांग, समाज क...