चंदौली, जून 11 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। बेतहाशा पड़ रही गर्मी में बिजली व्यवस्था भी चरमराने लगी है। ट्रांसफार्मर फुंकने, तार जलने और फ्यूज उड़ने से उमसभरी गर्मी में हो रही मनमानी कटौती से शहर हो या गांव हर जगह संकट गहरा गया है। मंगलवार की रात पीडीडीयू नगर में एक दर्जन से अधिक जगहों पर फाल्ट होने से रातभर बिजली का आना जाना लगा रहा। जिससे करीब दो लाख की आबादी प्रभावित रही। शहरियों ने करवटें बदलकर रात बिताई। यही हाल ग्रामीण इलाकों में है। वहां भी लगातार हो रही ट्रिपिंग से बिजली छह से सात घंटे भी नहीं मिल पा रही है। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है। मंगलवार की रात पीडीडीयू नगर में एक दर्जन से अधिक जगहों पर ट्रांसफार्मर फुंकने, तार जलने और फ्यूज उड़ने से रात साढ़े दस बजे से भोर में चार बजे तक आपूर्ति ठप रही। नगर में सबसे अधिक फ...