सिद्धार्थ, सितम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शहर से लेकर गांव तक मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की उपासना की गई। सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं घरों में भी माता के भक्तों ने नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर विधि विधान से पूजा करते हुए मनौतियां मांगीं। दुर्गा मंदिरों में सुबह आरती के समय भक्तों द्वारा लगाए गए जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा-अर्चना बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ की। सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह पर भक्तों ने देवी मां के दर्शन-पूजन कर परिवार के सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और लोक मंगल की कामना की। शहर के श्रीसिहेंश्वरी देवी मंदिर, बेलहिय...