रिषिकेष, सितम्बर 16 -- भारी बारिश ने ऋषिकेश से लेकर ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाया। मायाकुंड में चंद्रभागा नदी में ऊर्जा निगम के दो पोल बह गए। इससे मायाकुंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गए। जबकि, मनसा देवी में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर और दो एयर सर्किट ब्रेकर बरसाती पानी में बहने से यहां भी सप्लाई सुबह से शाम तक बाधित रही। वहीं, रायवाला क्षेत्र में सौंग नदी की बाढ़ में फिर से 33 केवी लाइन चार सौ मीटर लाइन व एक पोल बह गया है, जिससे रायवाला बिजली घर से भी करीब पांच हजार उपभोक्ताओं की सप्लाई ठप रही। सुबह से गई बिजली रात तक भी नहीं लौटने से पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई। बिजली और पानी नहीं होने से प्रतीतनगर, रायवाला गांव, गौहरीमाफी और खांड गांव के ग्रामीणों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति...