लखीमपुरखीरी, मई 12 -- लखीमपुर। गर्मी का पारा चढ़ रहा है। रविवार की दोपहर पारा 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दोपहर के वक्त तेज धूप ने लोगों को बेहाल किया। वहीं, बिजली सप्लाई में कटौती बढ़ गयी है। इससे लोग गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। आलम यह है कि शहर में ही ट्रांसफार्मर पर काम होने के चलते दिन भर मोहल्लों की बिजली गुल रह रही है। उधर गोला शहर में फीडर नंबर दो पर लाइन की खराबी की वजह से दिन में घंटों बिजली कटौती रही। रविवार को शहर के गढ़ी पावर से जुड़े दो 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मरों पर अनुरक्षण का काम किया गया। इसके चलते इन दो ट्रांसफॉर्मरों से जुड़े करीब दस मोहल्लों में सुबह से शाम तक बिजली सप्लाई को बंद रखा गया। शहर के हाथीपुर, हाथीपुर कोठार, भटनागर कॉलोनी, द्वारिकापुरी, बक्सा मार्केट, गुरुद्वारा रोड, बैंड मार्केट सहित तमाम मोहल्लों में सुबह...