कोडरमा, सितम्बर 30 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की धूम शहर से लेकर गांव तक बढ़-चढ़कर देखने को मिल रही है। मंगलवार केा प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंडपों में माता के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना धूमधाम से श्रद्धालुओं द्वारा की गई व जीवन में सुख-समद्धि के लिए माता से आशीर्वाद मांगा गया। प्रखंड के चंदवारा बाजार, तिलैया डैम, मदनगुंडी व थाम में माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्र को लेकर कुछ अलग हीं उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार जहां शहर में चारों ओर डांडिया नृत्य का धूम देखने को मिला, वहीं ग्रामीण क्षेत्र भी इससे पीछे नहीं है। प्रखंड के थाम दुर्गा मंडप मैदान में पूरे नवरात्र तक डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्...