सिद्धार्थ, अक्टूबर 8 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान संवाद। रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह रामायण पाठ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की महिमा का श्रवण किया और महर्षि वाल्मीकि को पुष्प अर्पित कर नमन किया। नगर पालिका सिद्धार्थनगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रामायण पाठ का श्रवण कराया गया। लोगों ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन और उनकी रचनाधर्मिता आज भी समाज को प्रेरणा देती है। अध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपनी काव्य रचना से हमें धर्म और मर्यादा का मार्ग दिखाया। उनका योगदान अमर है। सभासद राजाराम लोधी ने कहा कि योगी सरकार ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सही मायनों में महापुरुष को सम्म...