देवरिया, नवम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता शहर से लेकर गांव तक बुधवार को देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई। मंदिर से लेकर सरोवर सभी दीपों की रोशनी से जगमग हो उठे। देवरही मंदिर, तिरूपति बालाजी मंदिर, सीसी रोड स्थित मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर, जिला पंचायत परिसर स्थित बाल हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं ने दीपदान कर भगवान का पूजा-अर्चना किया। शहर के कसया रोड स्थित बालाजी मंदिर पर देव दीपावली का पर्व धूमधाम और हषोल्लास के बीच मनाया गया। सुबह से ही मंदिर पर देव दीपावली की तैयारी में मंदिर के पुजारी और अन्य श्रद्धालु जुट गए। मंदिर को फूलों और झालरों से सजाया गया। शाम होते-होते मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। सबसे पहले भक्तों ने भगवान श्री तिरूपति बालाजी का दर्शन कर विधि-विधान से पूजन आदि किया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में स्वास्तिक, ओम आदि क...