अररिया, अक्टूबर 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी छठ घाट दुल्हन की तरह सज चुके है। वही विभिन्न पूजा समिति द्वारा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बनाये जा रहे पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,डीएसपी मुकेश कुमार साहा के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोठीहाट नहर, सुल्तान पोखर, सीताधार, पंचमुखी हनुमान मंदिर घाट, डॉ.अलख निरंजन घाट,तिवारी घाट सहित अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में महिला छठव्रतियों के लिए अस्थायी चेंचिंग रूम बनाया गया है। इस संबंध में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी और ईओ रंधीर लाल ने बताया की इस वर्ष नप प्रशासन द्वारा महिला छठव्रतियों के लिए करीब दो सौ से ज्यादा चेंजिंग रूम बनाये गए है। वहीं कई संवेदनशील घाटों की बेरिकेटिंग की गई है। घाटों के ईदगिर्द चु...