भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर। नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना पूरे भक्ति भाव के साथ की गई। मंदिरों व पूजा पंडालों में स्थापित कलश का विधि-विधान से पूजन किया गया। शहर के मंदिर परिसर में लगे लाउडस्पीकर पर मां दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार व भजन गूंज रहे हैं। वहीं घर-घर लोग नवरात्र का व्रत रखकर पाठ व आरती कर रहे हैं। बाजारों में भी पूजन सामग्री, फल व जरूरत के अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ रही है। इधर, पूजा पंडालों को अंतिम रूप से दिया जा रहा है। 25 सितंबर तक अधिकांश जगहों पर सजावट का काम पूरा हो जाएगा। मूर्तियों के रंग-रोगन का काम भी तेजी से जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...