बगहा, सितम्बर 30 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। जगह- जगह पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शहर के सब्जी मंडी, देवी स्थान, गोपाला स्थान, चीनी मिली चौक, धर्मशाला समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पंडई चौक, शिकारपुर, भितिहरवा चौक एवं गौनाहा बाजार स्थित पंडालों में दिन भर भक्तों का तांता लगा हुआ है। सहोदरा एवं हरदिया माई स्थान भी महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। सुबह - शाम माता की पूजा के लिए यहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट रही है। जगह - जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं। देवी गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान बना हुआ है। इस अवसर पर नगर के गोपाला स्थान परिसर में मेले का आयोजन भी हुआ है। प्रशासन की तरफ से कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर्य...