पलामू, दिसम्बर 17 -- मेदिनीनगर। हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2025 में शहर से लेकर गांव तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही साथ एलकेजी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शहर से लेकर गांव तक के विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा। विद्यार्थियों ने प्रश्न पत्र को सहज बताया और कहा कि इस परीक्षा की तैयारी करने से वर्ग कक्ष का सिलेबस पूरा करने में भी मदद मिला। फाइनल परीक्षा की तैयारी करने में सहुलियत होती है। चूकि हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा फाइनल परीक्षा के ठीक पहले होता है। इसके कारण यह बेहद सहज भी है। विद्यार्थियों ने कहा कि चूकि प्रारंभिक कक्षा से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने का मौका मिलता है। इसके कारण आपस में भी प्रतिस्पर्द्धा का भाव जागृत होता है। एक विद्यार्थी ने कहा कि वह प्रत्येक साल हिन्दुस्तान ओलंपियाड...