बक्सर, अक्टूबर 4 -- प्रशिक्षण छह अक्टूबर से हाउस टू हाउस चलाया जाएगा रोगी खोजो अभियान एएनएम, सेविका एवं आशा को दिया गया है प्रशिक्षण, बांटे गए फार्म डुमरांव, निज संवाददाता। कुष्ट मरीजों को खोजने के लिए शहर से लेकर गांव तक 06 अक्टूबर से चलेगा रोगी खोजो अभियान। कार्यक्रम शुरू होने से पहले एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद वे घर-घर जाकर परिवार के लोगों की जांच करेंगी। जांच करने के बाद मिले फार्म को भरते हुए अभिभावक से हस्ताक्षर भी कराएंगी। किसी घर में मरीज मिलता है तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं को वो बताएंगी। पीएचसी प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद ने बताया की स्थानीय नगर में भी वो हाउस टू हाउस जाकर परिवार के सदस्यों का जांच करेंगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण में यह बताया गया क...