लातेहार, अगस्त 12 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिलें भर में एक दर्जन से अधिक सड़क जर्जर हालत में हैं। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें अत्यंत जर्जर हो गई है। एनएच -39 से गुजरने वाली सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढे हैं। जिस पर लोगों का चलना दूभर हो गया हैं। लातेहार सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत का होसिर,पतरातू ,गौरीखाड़ गांवों तक पहुंचने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है। इसके अलावा विशुनपूर गांव से डेमू रेलवे अंडरपास तक की सड़क भी काफी खराब हैं। पानी टांकी से पांडेपूरा गांव की सड़क का टेंडर दो साल पूर्व हुआ था,परंतु सड़क अब तक नहीं बनी। ऐसा ही हाल माको मोड से लेकर पोचरा गांव तक की सड़क का हैं। इसके अलावा बाजकुम गांव की ओर जाने वाली सड़क भी नहीं बनी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क तो बारिश के कारण चलने लायक नहीं हैं। चंदवा प्रखंड अंतर्गत रांची म...