कुशीनगर, नवम्बर 8 -- कुशीनगर। जिले के कई हिस्सों में कुत्तों का आतंक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इनके काटने से कई लोग जख्मी हो चुके हैं और उस रास्ते से गुजरने में भी घबराते हैं। ऐसे में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीमकोर्ट की तरफ से संज्ञान लेना और सख्त कदम उठाने के आदेश का पालन होने से लोगों को राहत मिलेगी। सुप्रीमकोर्ट ने आदेश दिया है कि सड़कों, राजमार्गों और एक्सप्रेस वे पर घूमते आवारा कुत्तों को तुरंत हटाया जाए और उन्हें आश्रयस्थलों में पुनर्वासित किया जाए। शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, पार्कों, स्टेडियम और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों से भी आवारा कुत्तों को हटाकर आश्रय गृह भेजा जाए। राज्य सरकारें दो हफ्ते में ऐसे सभी सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों की पहचान करें और वहां बाड़ लगाई जाए, ताकि इन स्थलों पर आवारा कुत्ते प्रवेश ...