मुंगेर, नवम्बर 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर विधानसभा 2025 चुनाव में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में जहां युवा-युवतियों में जोश दिखा, वहीं महिलाओं व बुजुर्गों में भी काफी उत्साह रहा। यही कारण है कि बीते वर्ष से बेहतर प्रदर्शन इसबार हुआ है। शाम 5 बजे तक जमालपुर विधानसभा चुनाव में करीब 56.69 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि बीते वर्ष 46 प्रतिशत था। इधर, नए वोटर्स और महिलाएं व बुजुर्ग मतदान पहुंचने में देरी नहीं की। कोई वैशाखी के सहारे पहुंचे तो कोई अपने संगे संबंधी व समाजसेवियों के सहारे मताधिकार का उपयोग किया। शहरी क्षेत्र में सबसे आकर्षण का केंद्र जमालपुर नगर परिषद परिसर में महिला मतदान केंद्र रहा, जहां महिलाओं की लंबी कतारें सुबह सुबह दिख पड़ी। इसी तरह पूर्व रेलवे केंद्रीय संस्थान परिसर में प्रशासन आदर्श मतदान केंद्र, पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज परिसर...