नवादा, जुलाई 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सावन आ गया और शिव भक्तों में जोश जगा गया। हर तरफ बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है... गुंजायमान होने लगा है। बाबा नाम की जाप से गलियां-कुचे पुलकित हैं और ऐसे में शिव भक्तों में गजब का उत्साह दिख रहा है। बाबा धाम के लिए रवानगी शुरू हो चुकी है। भगवान शिव की अराधना का उत्तम माह श्रावण शुक्रवार से शुरू हो रहा है। सावन माह में जलाभिषेक तथा कांवर यात्रा को लेकर बाजार पूरी तरह से भगवा रंग में रंग गया है। कांवर और भगवा कपड़ों तथा थैला आदि की बिक्री परवान पर है। इससे बाजार गुलजार हो चुका है। शुक्रवार से सावन महीने की शुरुआत को लेकर बाजार आगवानी को तैयार है। सावन में हरे रंग का भी विशेष महत्व है। इससे बाजार गेरुआ के साथ ही हरे रंग में रंग गया। सावन को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह होता है, जो दिख भ...