भभुआ, मार्च 16 -- पेज चार की खबर शहर से लेकर गांवों तक रही होली की धूम, झुमते रहे लोग कहीं लौडा नाच तो कहीं ढोल मजीरा के थाप पर थिरकते रहे लोग पैक्स अध्यक्ष द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में लोगों ने खुब किया मनोरंजन भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। होली का त्योहार शहर से लेकर गांव तक उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल व रंग लगाकर खुशियों का इजहार किया। भभुआ प्रखंड के रुद्रवार कला गांव में मीव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश नारायण उर्फ जितेंद्र पांडेय के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचकर कोलकाता से आए कलाकारों के नृत्य एवं गीत पर देर रात तक मनोरंजन किया। कलाकार चांदनी ने गोरिया करके सिंगार अंगना में पिसेली हरदिया, होली खेलें रघुबिरा अवध में आदि एक से...