पीलीभीत, अगस्त 10 -- नगर सहित तहसील क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईंयों के हाथ में राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। भाईंयों ने भी बहनों को उपहार दिए। पर्व को लेकर बाजार में काफी भीड़ रही तो मिठाई की दुकानों पर खासी भीड़ देखी गई। दोपहर से पहले ही दुकानों पर लगी मिठाई साफ हो गई। पर्व को लेकर रोड पर वाहनों का इंतजार करते भी काफी लोग दिखाई दिए। क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा कोई रोडवेज बसें न चलाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे महिलाएं इस मार्ग पर मुफ्त यात्रा का लाभ नहीं उठा सकी। जबकि यह मार्ग तो तहसीलों को जोड़ने वाला है। अमरैया कलां। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बाँधा और बहन...