गोपालगंज, अप्रैल 19 -- शहर के जादोपुर रोड से गुरुवार को लापता हुए थे चूड़ी व्यवसायी बब्लू बरनवाल पुलिस परिजनों से बात कर चूड़ी व्यवसायी के मोबाइल नंबर को कर रही है ट्रैक गोपालगंज, हमारे संवाददाता। शहर के जादोपुर रोड से लापता चूड़ी व्यवसायी बब्लू बरनवाल खोजबीन में नगर थाने की पुलिस जुट गयी है। पुलिस परिजनों से बात कर उनके मोबाइल नंबर को ट्रैक करने में जुटी है। लापता व्यवसायी के रिश्तेदारों से पुलिस संपर्क कर रही है। वैसे दूसरे दिन भी व्यवसायी सुराग नहीं मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पीड़ित परिवार से बातचीत कर पूरी जानकारी ली गयी है। बातचीत में यह बात सामने आई कि परिवार में हल्का फुल्का कुछ विवाद हुआ था। जिसके कारण उक्त व्यवसायी कही नाराज होकर दुकान से निकल गए हैं। बता दें कि नगर थाने...