भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम हरकत में आ गया है। सोमवार को भागलपुर नगर निगम के अतिक्रमण शाखा व होर्डिंग शाखा की टीम ने संयुक्त रूप से वृहद अभियान चलाया। सोमवार दिन में शुरू हुए इस अभियान की शुरुआत बरारी रोड स्थित डीएम आवास के समीप से की गई। जहां से अवैध रूप से सड़क व सड़क किनारे लगाए गए राजनीतिक बैनरों और होर्डिंग को उतारकर उसे जब्त करना शुरू किया। वहीं मंगलवार से सभी तरह के राजनीतिक बैनर-पोस्टर को हटाने का काम किया जाएगा। निगम की टीम डीएम आवास होते हुए टीम तिलकामांझी चौक पहुंची, जहां चौक पर चारों तरफ लगाए गए बैनर व होर्डिंग हटाए गए। इसके बाद मेडिकल कॉलेज, निगम चौक होते हुए कमिश्नरी तक पहुंची। इसके बाद टीम वापस कचहरी चौक पहुंची और पुलिस लाइन रोड तक इस अभियान को चलाते हुए घंटाघर चौक ...