मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर आदेश जारी किया है। इसके तहत जिला प्रशासन से शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र सहित बोचहां और मुशहरी प्रखंडों के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल व कोचिंग को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, पुलिस ने बाजार समिति रोड में वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। वहीं, पूरे जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को स्कूल व कोचिंग संस्थानों में सभी शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर अहियापुर बाजार समिति परिसर में काउंटिंग स्थल बनाया गया है। मतगणन...