मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के बाहरी इलाके में फरदो नाला सिकुड़ रहा है। यह बारिश के मौसम में खतरे का संकेत है। 6.267 किलोमीटर लंबा फरदो नाला कल्याणी से खबड़ा होते हुए मधौल तक गया है। खबड़ा से मधौल के बीच नाले की लंबाई करीब चार किलोमीटर है। शहर के नालों का पानी खबड़ा के जरिए ही बाहर निकलता है, लेकिन खबड़ा से मधौल की ओर आगे बढ़ने पर कई जगहों पर नाले की चौड़ाई कम हो गई है। नाले के ऊपर पुलिया का निर्माण होना है। रिहायशी इलाका होने के कारण लोगों ने घरों तक आने-जाने के लिए छोटी-छोटी पुलिया बना ली है। इसके कारण कई जगहों पर 20 फीट तक चौड़ा नाला सिकुड़ कर सात-आठ फीट ही बचा है। नतीजतन संबंधित जगहों पर पानी का कम प्रवाह हो रहा है। इसके अलावा कुछ जगहों पर पेड़ आदि रखकर पानी को रोककर पटवन की जा रही है। ऐसे में बारिश के मौस...