आगरा, जून 12 -- करीब दो साल से बंद पड़े राज्य सड़क परिवहन निगम के डिपो निर्माण का कार्य फिर से शुरू हो गया है। डिपो कार्यशाला में अब अधूरे बचे कार्य को निर्माणदायी संस्था इसी महीने पूरा करने में जुटी है, जिससे आगामी महीनों में डिपो अपने नए भवन परिसर में कार्य करने लगेगा। अब तक शहर में रोडवेज बस स्टेशन के पास एक परिसर में अस्थाई रूप से चल रहा है। राज्य सड़क परिवहन विभाग ने नया डिपो बनाने के लिए पुलिस लाइन के बराबर में भूमि चिन्हित की थी। जिस पर डिपो के लिए भवन कार्यशाला, स्टोर रूम, परिसर को पक्का करने समेत तमाम छोट़े बड़े कार्य कराए गए, लेकिन अभी तक परिसर को पक्का करने का कार्य नहीं किया गया है। डिपो के निर्माण में पहले से ही रुकावट आने को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओमप्रकाश बताते हैं कि निगम के राज्य मुख्यालय स्तर से निर्माण कार्य संबंध...