मुरादाबाद, जुलाई 12 -- कुत्ते पकड़कर घनी आबादी के बीच छोड़ने का मामला शनिवार को सामने आया। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसके बाद नगर निगम अधिकारी हरकत में आ गए। उन्होंने पूरे मामले को गंभीर मानते हुए जांच कराए जाने व दोषी संस्था के लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका बधियाकारण व नसबंदी करके उसी स्थान पर छोड़ने के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर दिया गया है। बंगला गांव स्थित एबीसी सेंटर पर तैनात कर्मचारी रोजाना पंद्रह से बीस कुत्तों को पकड़कर लाते हैं। इसके बाद एक निश्चित समय के बाद उन्हें उसी स्थान पर छोड़ देते हैं। शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक गाड़ी कुछ कुत्तों को छोड़ रही है। वह स्थान शहर कोतवाली स्थित नीम का प्याऊ का इलाका बताया जा रहा है। यहां रहने वाले दुकान...