भभुआ, अप्रैल 10 -- शहर व इसकी सीमाओं पर कचरा फेंके जाने से आसपास के लोगों को हो रही परेशानी कचरे में आग लगाने से निकलनेवाले विषैले पदार्थ मानव, पशु, पंक्षी के लिए घातक (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। एनजीटी ने कचरा प्रबंधन व सेनेटरी लैंडफिल विकसित करने का आदेश दिया था। इसको लेकर बिहार के मुख्य सचिव ने अफसरों को निर्देशित किया था। लेकिन, अभी तक इसकी मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा सकी। यही कारण है नगर परिषद के कर्मी शहर से निकले कचरे को कस्तूरबा चौक से सीवों, सोनहन बस स्टैंड से आगे, हवाई अड्डा के पास, सोनहन बाईपास रोड, सुवरा नहर के उसपार, भगवानपुर-भभुआ पथ में फेंक रहे हैं। इन कचरे के ढेर पर जलती बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंक दिए जाने से आग लग जाती है और इससे निकलने वाला धुआं पूरे इलाका में भर जाता है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। कचरा से न...