चतरा, जून 7 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर से महज दो किलोमीटर दूर पर एक जंगली हाथी इन दिनों खूब उत्पात मचा रहा है। कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं एक बकरी और बैल को भी पटक कर मार दिया है। सदर प्रखंड के चैनपुर एवं पुंदरी गांवों में हाथी के भय से लोग रात भर जाग रहे हैं। शुक्रवार को नवोदय विद्यालय स्कूल के पास मुख्य सड़क पर आकर घंटों इधर उधर घुमता रहा। सड़क पर हाथी होने के कारण सड़क के दोनों ओर लोग रूके रह गये। इस दौरान हाथी ने एक मोटरसाईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोग जैसे ही उसक करीब जा रहे थे, वैसे उसे दौड़ाने का प्रयास कर रहा था। बाद में लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे जंगल में भगाया गया। गुरूवार की रात चैनपुर गांव में हाथी के आने से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी। चेनपूर गांव में राजू यादव के घर को तोड़कर घर के अंदर रखे महुआ, मकई, चावल आदि ...