हाथरस, अक्टूबर 7 -- हाथरस, संवाददाता। सोमवार को मीतई सबस्टेशन में 33 केवीए की मैन बसवार पर मरम्मत का काम चला। इस कारण शहर से देहात तक 25 हजार घरों में कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों को मुशिकलों का सामना करना पड़ा। लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। दोपहर को एक बजे के करीब मरम्मत का काम पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। दिवाली से पहले बिजली विभाग द्वारा लाइनों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इस कारण कभी सुबह से तो कभी दोपहर से बिजली गुल हो रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को शहर के मीतई 220 केवीए सबस्टेशन में 33 केवीए की मैन बसवार पर मरम्मत का काम किया गया। इस कारण सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक गिजरौली शहर, गिजरौली देहात, कोटा, चंदपा, एवं लाखन...