बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। बुधवार को जिलेभर में झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। दोपहर तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के चलते निकासी न होने से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या भी सामने आई। बारिश में बच्चों व बड़ों ने जमकर मस्ती की। बारिश के चलते पारा में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सवेरे मौसम अचानक बदल गया और ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई। इसके बाद सुबह झमाझम बारिश हुई। इसके बाद लगातार बारिश होती रही। इससे मौसम में ठंडक पैदा हो गई। जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिली। जिले में बारिश के बाद अधिकतम पारा तीन डिग्री तक लुढ़क गया है। जहां पर मंगलवार को अधिकतम पारा 31.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं बुधवार को बारिश के बाद पारा लुढ़कर 28.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। नगीना अनुसंधान केंद्र स्थित मौसम ...